पटना, संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीट बंटवारे की तस्वीर साफ हो गई है। कई दौर की बैठकों और दिल्ली में गहन मंथन के बाद तय हुआ है कि जनता दल यूनाइटेड इस बार 102 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि भारतीय जनता पार्टी 101 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। एनडीए के अन्य घटक दलों को भी हिस्सेदारी दी गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 20, रालोम पार्टी को 10 और हम सेक्युलर को 10 सीटें दी गई हैं। इस बंटवारे के बाद कुल 243 विधानसभा सीटों पर एनडीए का समीकरण तय हो गया है। हालांकि किस दल को कौन-सा क्षेत्र मिलेगा, इसकी घोषणा जल्द एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सीटों का यह बंटवारा लंबी खींचतान के बाद हुआ है, लेकिन अंततः सभी